सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा और लीडिंग’रोल तेजा सज्जाने बहोत हि शानदार तरीके से निभाया है। तमिल भाषित इस फिल्मने भारत में 17 जनवरी तक 80 करोड़ रुपये (नेट) का आंकड़ा छू लिया। और जल्दही यह फिल्म 100 करोड क्रॉस कर लेगी।
नेटीझंस तो इसफिल्म कि बराबरी हाय बजेट वाले आदिपुरुषसे कर रहे है जब कि उस फिल्म मेंप्रभास, कृती सनोन और सैफ अली खान जैसे तगडे स्टार्स थे। जहां ‘आदिपुरुष’ को भारतीय महाकाव्य पर आधारित सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने के उद्देश्य से पेश किया गया था। वहीं ‘हनुमान’ एक छोटे बजट की फिल्म रही, जिसे इस उम्मीद से बनाया गया था कि फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी कि शुरुवात अंजनाद्रि नाम के एक काल्पनिक स्थान से होती है ,जहां तेजा सज्जा को भगवान हनुमान की शक्तियां मिलती हैं और फिर वो अंजनाद्रि के लिए लड़ता है। इस मायथोलॉजी एक्शन-ड्रामा में कलियुग के सुपरहीरो की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई गई है। अगर आप ने यह फिल्म नही देखी तो आप अपने नजदिकी सिनेमागृह में जाकर इस बेहतरीन फिल्म का मजा ले सकते है।